तहरीक उलमा ए हिंद कार्यालय का उद्घाटन सफल

स्थानीय एस आर काम्पलेक्स, वली चौक, जी एम बनातवाला रोड, वलगाव मार्ग पर तहरीक उलमा ए हिंद के कार्यालय का उदघाटन समारोह हाफिज नाज़िम अंसारी साहब की दुआ के साथ हुआ, वहाँ आने वाले तमाम उलमा ए किराम के सामने तहरीक के उद्देश्य भी पेश किए गए, इस मौके पर मौलाना लियाकत अली साहब, हाफिज़ इरफान, मुफती सलमान, मौलवी मोहसिन, हाफिज़ मुज्ज़म्मिल, हाफिज़ मुजीब, मौलवी साजिद, मौलवी युनुस नदवी, हाफिज़ जमील, शेख इकबाल, डॉ असलम भारती, शेख इसरार आलम, शेख आसिफ, फरहान कुरैशी, राजा भाई, इरशाद भाई, हाफिज़ साजिद, हाफिज़ साबिर अदी मौजूद थे।
कार्यालय के उद्घाटन को सफल बनाने में अबु हाशिम इशाअती, सलमान नदवी, आसिफ कुरैशी, न्यामतुल्लाह नदवी, नासिर हुसैनी, रहमत नदवी, अबु अली पठान, हाफिज़ ज़ुबैर, मुफती नदीम सबीली, मुफती नदीम नदवी ने प्रयास किया।