यूपी में धर्म परिवर्तन के नाम से होने वाली गिरफ्तारी असंवैधानिक है

प्रति : केंद्र गृहमंत्री अमित शाह जी
मार्फत : जिलाधिकारी अमरावती
अर्जदार:
तहरीक उलमा ए हिंद
विषय
यूपी में धर्म परिवर्तन के नाम से होने वाली गिरफ्तारी असंवैधानिक है
महोदय
जब के हमारे लाडले प्रधानमंत्री साहब सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की बात करते हैं लेकिन हमारे देश में हमारे देश के संविधान ने हमें पूरा अधिकार दिया हैं यूपी सरकार उसका खुला उल्लंघन कर रही है क्योंकि आप देश के केंद्रीय गृह मंत्री है इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे देश का चाहे वह जंगल में रहने वाला आदिवासी हो या फिर शहर का कोई नागरिक हो उसको अपने मजहब पर चलने और उसका प्रचार करने की पूरी अनुमति है लेकिन पिछले दिनों यूपी के अंदर बहुत सारे लोगों को एटीएस द्वारा धर्म परिवर्तन का बहाना बनाकर गिरफ्तार किया गया जो के हमारे संविधान के खिलाफ है इसलिए आपसे उस विषय में नम्र विनंती है के आप इस मामले को जरूर देखें और एटीएस द्वारा होने वाली गिरफ्तारी पर रोक लगाएं, और हाल ही में होने वाली उमर गौतम और जहांगीर कासमी की गिरफ्तारी की निष्पक्ष जांच करके उन्हें और बेगुनाह लोगों को जल्द से जल्द जेल से रिहा कराऐ,
इस मौके पर हाफ़िज़ अहमद इशाअती, मौलाना सलमान नदवी, मौलाना नासिर हुसैनी, मौलाना न्यामतुल्लाह नदवी, मुफती नदीम सबीली, मुफती नदीम नदवी, हाफिज़ ज़ुबैर, मौलाना अरशद नदवी, मौलाना आसिफ कुरैशी, हाफिज़ अबु अली, मौलाना रहमत नदवी, मौलवी मुबश्शिर, कारी काशिफ, ज़हुर भाई, मोहम्मद अयाज़ अदी मौजूद थे।