कोकण बाढ़ पीड़ितों की मदद ज़रुर करें।

तहरीक उलमा ए हिंद अमरावती की अपील
हम सब जानते हैं की पिछले दिनों पूरे महाराष्ट्र में हुई बारिश की वजह से बहुत जगह नुकसान हुआ है, और खास तौर पर कोकण के इलाके चिपलुन, रत्नागिरि, रायगढ़, खेड, महाड में बारिश की वजह से बहुत जानी माली नुकसान हुआ है, इस लिए बतौर इंसानियत के हम तमाम बिला तफरीक मज़हब व मिल्लत उनकी मदद करें।
जो हज़रात कोकण रिलीफ फंड में मदद करना चाहते हैं वो निचे दिए गए नंबरात पर राबता करके कैश या फ़ोन पे या गुगल पे, या पेटियम से मदद कर सकते है
मौलाना नासिर हुसैनी
+91 95792 70107
मौलाना आसिफ कुरैशी
+91 95959 18161
तहरीक उलामा ए हिंद अमरावती