तहरीक उलामा-ए-हिंद का परिचयात्मक कार्यक्रम।

/ / Articles

आज युवा और सक्रिय उलामा के संगठन तहरीक उलमा-ए-हिंद का पहला परिचयात्मक कार्यक्रम मुफ्ती फिरोज़ साहब कासमी की अध्यक्षता में रिंग रोड, लालखडी बाबा पैलेस में आयोजित किया गया। मौलाना रहमत नदवी ने उद्देश्य प्रस्तुत किए , और कार्यक्रम में मुफती फिरोज़ साहब ने कहा कि हर अच्छे कर्म करने वाले सभी लोगों का साथ देना वक़त की अहम ज़रुरत है, आगे बढ़ने में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, समाज में बेहतरी लाने के लिए हमें सफल प्रयास की ज़रुरत है, इस मौके पर जमीयत उलामा के पूर्व अध्यक्ष हाफ़िज़ नाजि़म साहब, मुफ्ती जाबिर साहब, हाफ़िज़ सुलैमान साहब, मुफ्ती ज़ियाउल्लाह साहब , मैलाना मुबशशिर इशाअती, कारी साजिद , मौलाना अब्दुल मसूव्विर नदवी, मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे तहरीक के ज़िम्मेदारान हाफ़िज़ अहमद इशाअती, मौलाना नेमतउल्लाह नदवी, मौलाना आसिफ कुरैशी, मौलाना सलमान नदवी, मुफ्ती नदीम नदवी, मुफ्ती नदीम सबीली, मौलाना अरशद नदवी हाफिज ज़ुबैर, हाफ़िज़ अबू अली ने प्रयास किया

प्रोग्राम का संचालन मौलाना नासिर नदवी ने किया और आने वाले तमाम उलमा का आभार व्यक्त किया

TOP